मुर्गा बांग नहीं दे तो भी सुबह होती है ! फडणवीस पर राष्ट्रवादी का निशाना

October 20, 2020

मुंबई, 20 अक्टूबर – मुर्गा बांग दे या न दे फिर भी सुबह होती है। फ़िलहाल विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस की उसी मुर्गे की तरह की हालत हो गई है। इस तरह की चुटीली टिपण्णी राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने की है। इससे पहले फडणवीस ने कहा था कि मेरी वजह से अन्य दलों के लोग बाहर निकलने लगे है। इसी का जबाव मलिक ने दिया है।

मुर्गा को लगता है कि वह बांग नहीं देगा तो सुबह नहीं होगी। लेकिन प्रत्यक्ष में ऐसा कुछ नहीं होता है। मुर्गा सोता रहे फिर भी सुबह होती है। यह बात फडणवीस को ध्यान रखना चाहिए। राष्ट्रवादी के अध्यक्ष हमारे नेता शरद पवार या कोई अन्य मंत्री हो सभी लोग अन्नदाता के परेशानी में आने पर उन्हें साहस दिलाने के लिए खेतों में जाते है। उनके आंसू पोछकर उन्हें साहस देना पार्टी का शुरुआत से ही रुख रहा है। इसलिए फडणवीस किसी बात का दावा नहीं करे।

सरकार कैबिनेट की बैठक में मदद की घोषणा करेगी
उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है । कही भी किसानों को इस परेशानी में उनके हाल पर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्हें सरकार मदद करेगी। पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि हमने किसानों की नुकसान भरपाई देने की मांग करने की घोषणा की है। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर नुकसान होने पर केंद्र की मदद करने की जिम्मेदारी है ।

मदद को लेकर राजनीति गरमाई
वापसी की बारिश से पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इस नुकसान की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी नेता शरद पवार अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा कर रहे है। इसकी वजह से राजनीति गर्मा गई है । फडणवीस दवारा सरकार पर निशाना साधे जाने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार से जबाव मिला है। अब राष्ट्रवादी प्रवक्ता नवाब मलिक ने तीखी टिपण्णी की है।