हजारों की भीड़ में भी कर लेगा कोरोना संक्रमित की पहचान, IIT के छात्रों ने बनाया खास उपकरण
हैदराबाद : समाचार ऑनलाइन – भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। यहां हर दिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। बीते दिन भारत में 9983 नए मामले आए हैं और पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा मामले 9985 सामने आए हैं और 279 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 276583 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 133632 एक्टिव केस हैं। अब तक 7745 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि अब तक 135206 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है। अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया भर में सबसे ज्यादा नए केस भारत में मिल रहे हैं।
इस बीच आईआईटी के तीन पूर्व छात्रों के स्टार्टअप ने ऐसा खास उपकरण बनाया है, जिसकी नजर से सार्वजनिक जगह पर घूम रहा संक्रमित व्यक्ति हजारों की भीड़ में भी छुप नहीं हो पाएगा। ये खास ड्रोन संक्रमित व्यक्ति की पहचान ही नहीं करेगा, बल्कि तुरंत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना भी दे देगा। हैदराबाद में आईआईटी के पूर्व छात्रों का बनाया इंफ्रारेड कैमरे से लैस ये ड्रोन भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोविड-19 के लक्षण वाले शख्स को पहचान कर उसे आइसोलेट करने में मदद करेगा। दरअसल, ये ड्रोन भीड़ में मौजूद हर शख्स का बॉडी टेम्प्रेचर लेगा और जिसे बुखार होगा उसकी पहचान कर लेगा। कहा जा रहा है कि ये ड्रोन लॉकडाउन में मिली छूट के बाद संक्रमण के फैलने की रफ्तार को काबू रखने में काफी मदद कर सकता है। वहीं, लॉकडाउन पूरी तरह से खुलने के बाद वैश्विक महामारी के खिलाफ अहम हथियार साबित होगा।
मारुत ड्रोन के सीईओ प्रेम कुमार विशालावथ ने कहा कि इस ड्रोन से थर्मल स्क्रीनिंग का फायदा यह है कि किसी को एक-एक आदमी के पास जाकर उसके तापमान की जांच करने की जरूरत नहीं है। इसकी मदद से भीड़ में खड़े बुखार वाले व्यक्ति की पहचान कर उसका कोविड-19 टेस्ट कराया जा सकता है। मारुत ड्रोन का दावा है कि थर्मल स्क्रीनिंग के लिए एयरबोर्न इंफ्रारेड कैमरों का कई तरीके से परीक्षण किया गया है। हर बार इससे मिले नतीजे सटीक साबित हुए हैं। ड्रोन की मदद से सीमित दूरी तक किसी शख्स को ट्रैक किया जा सकता है। वहीं, इसमें मौजूद लाउड स्पीकर के जरिये किसी शख्स को रुकने या भीड़ से दूर हटने के लिए चेतावनी भी दी जा सकती है।