अंततः भूमि अभिलेख के उपनिदेशक वानखेडे गिरफ्तार

0

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाईन –  करीबन 100 करोड़ रुपए कीमत की जमीन के दावे में वकील के जरिए 1 करोड़ 70 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में भूमि अभिलेख के उपनिदेशक बालासाहेब वानखेडे को अंततः गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को अदालत में पेश करने पर उन्हें 28 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया। ज्ञातव्य है कि दिसंबर माह में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने पौने दो करोड़ रूपए की रिश्वत लेते हुए एड रोहित शेंडे को गिरफ्तार किया था। ये पैसे उन्होंने वानखेड़े के कहने पर स्वीकारे थे, यह जांच में साफ होने के बाद उनकी गिरफ्तारी अटल मानी जा रही थी। पुणे एसीबी की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

पर्वती पहाड़ी के पास एक 80 गुंठा जमीन के कुछ हिस्से में अतिक्रमण हुआ है। इसके अलावा इस जमीन पर बाकी लोगों के नाम जुड़ गए थे। इस जमीन के कागजात से इन बाकी नामों को निकालने व उनके टाइटल क्लिअर कराने पर यह जमीन बेचने को लेकर जमीन मालिक और एक बिल्डर के बीच करार हुआ है। जमीन मालिक ने इस जमीन की पॉवर ऑफ एटर्नी बिल्डर को दी है। भूमि अभिलेख विभाग की ओर से इस जगह पर बाकी लोगों के नाम निकालने के लिए व बिल्डर के इस जमीन की पॉवर ऑफ एटर्नी एक वकील की पत्नी के नाम की। उसके बाद अप्रैल 2018 में वकील ने भूमि अभिलेख विभाग के पास अपील की गई थी। इस पर उपनिदेशक बालासाहेब वानखेडे के पास सुनवाई शुरु थी। इसका निर्णय देने के बाद एक घंटे के अंदर एड रोहित शेंडे को एक करोड़ 70 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।

इस मामले में एसीबी ने भूमि अभिलेख कार्यालय के कर्मचारी व बाकी अधिकारियों के बयान दर्ज किए थे। इसकी जांच- पड़ताल में एड. शेंडे ने वानखेडे के कहने पर रिश्वत लिए जाने की जानकारी सामने आयी। इस मामले में और लोगों का समावेश रहने की संभावना भी जताई जा रही है। वानखेड़े और एड शेंडे के बीच 600 फोन कॉल्स की डिटेल्स भी खंगाली गई। इसमें दोनों एक- दूसरे के संपर्क में रहने की बात साबित हुई। गिरफ्तारी टालने के लिए वानखेडे ने अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद  उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी अटल मानी जा रही थी। हालांकि वे लगातार गिरफ्तारी से बचते रहे मगर आखिरकार उन्होंने सरेंडर कर दिया। अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से पूरे राजस्व विभाग में खलबली मच गई है।

You might also like
Leave a comment