हर नागरिक को मुफ्त मिले कोरोना प्रतिबंध टीके
May 10, 2021
स्थायी समिति के पूर्व सभापति प्रशांत शितोले की मांग
महापौर ने राज्य सरकार से मांगी टीका खरीदने की अनुमति
संवाददाता, पिंपरी। महामारी कोरोना के संकटकाल में पिंपरी चिंचवड शहर के प्रत्येक नागरिक को मनपा की ओर से निःशुल्क कोरोना प्रतिबंध टीके लगाने की मांग स्थायी समिति के भूतपूर्व सभापति व राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रशांत शितोले ने की है। मनपा आयुक्त राजेश पाटिल को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, अगर मनपा अपने खर्च से मुफ्त टीकाकरण नहीं करती है तो मनपा को दिवालिया घोषित कर दें। बहरहाल महापौर ऊषा ढोरे ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को एक पत्र के जरिये मनपा को खुद टीका उत्पादक कंपनी से सीधे टीके खरीदने की अनुमति देने की मांग की है।
शितोले ने कहा कि, महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के कोरोना टीकाकरण में केंद्र सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। जब देश के विभिन्न संगठन कोरोना को रोकनेवाला टीका खोजने में सफल रहे। तब केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को मुफ्त टीका दिया जाएगा। हालांकि, पिछले सप्ताह से, टीकों की खरीद को लेकर भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा एशिया में अमीर मनपा के रूप में जाना जाता है। हाल ही में, मनपा का लगभग 7,000 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ है। आज तक, मनपा ने पिछले एक साल में कोरोना जैसी महामारी पर 250 करोड़ रुपये से अधिक खर्च नहीं किया है और यह नागरिकों के जीवन के लिए बजट का दस प्रतिशत भी नहीं है।
यदि आप पिछले 4 वर्षों में बड़ी परियोजनाओं के आंकड़ों को देखें, तो आम आदमी उन आंकड़ों में करोड़ों की संख्या भी नहीं गिन सकता। अब आम आदमी की जान पर बन आयी है। इसलिए, इस समृद्ध मनपा को शहर के प्रत्येक नागरिक को मुफ्त कोरोना टीकाकरण प्रदान करना चाहिए, यह भी शितोले ने अपने बयान में कहा है। बहरहाल पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना प्रतिबंध टीकों की किल्लत के चलते मनपा की ओर से शहरवासियों के लिए टीका उत्पादक कंपनी से सीधे 15 लाख टीके खरीदने का फैसला किया गया है। हालांकि इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति लेना जरूरी है। इसके चलते महापौर ऊषा ढोरे ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को खत लिखकर टीके खरीदने की अनुमति देने की मांग की है।