आठवले ने कही बड़ी बात…अब दलित झुककर सलाम करने को राजी नहीं, इसलिए हो रहा उत्पीड़न

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के चीफ रामदास आठवले ने बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने दलित अत्याचार और उत्पीड़न पर समाज को कटघरे में खडा़ करते हुए कहा कि आज का दलित अच्छे कपड़े पहनने लगा है और झुककर किसी को सलाम करने को राजी नहीं है। इसी गुस्से में उसके खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। यह उत्पीड़न केवल बीजेपी शासित राज्यों में नहीं बढ़ा है, बल्कि राजस्थान में भी बढ़ा है, जहां कांग्रेस की सरकार है और महाराष्ट्र में भी बढ़ा है, जहां शिवसेना की सरकार है। उत्पीड़न बढ़ने की एक सामाजिक वजह है।

आरक्षण पर दो टूक : आरक्षण का लाभ आरक्षित वर्ग की सभी जातियों तक सामान्य रूप से पहुंचाने के लिए कोटे के अंदर कोटे की बात पर कहा कि उसे लागू कराना बहुत मुश्किल भरा काम है। व्यावहारिक दिक्कतें हैं। किसी भी आरक्षित वर्ग में आने वाली जातियों की आबादी, उनकी साक्षरता दर अलग-अलग है। मेरा मत है कि किसी भी आरक्षित वर्ग की जो जातियां पढ़ाई में पीछे हैं, उनको पढ़ने में मजबूत कीजिए, नौकरी में वे खुद बराबरी कर लेंगी। जब तक बाबासाहब का दिया हुआ संविधान है, तब तक देश में आरक्षण व्यवस्था को कोई भी खत्म नहीं कर सकता। हमें आरक्षण नहीं चाहिए, लेकिन इसके पहले देश से जातिवाद खत्म करना होगा। जब तक देश में जातिवाद है, तब तक आरक्षण ही हमारी ताकत है।

मोदी की तारीफ : मुझे प्रधानमंत्री के रूप नरेंद्र मोदी इसलिए पसंद हैं कि उनका जोर फैसला लेने पर होता है। इसी वजह से उनके नेतृत्व में तमाम ऐसे बड़े-बड़े फैसले हो रहे हैं, जिनके बारे में कभी सोचा भी नहीं जा सकता था। सरकार का मूलमंत्र है- सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। मनमोहन सिंह जननेता नहीं हैं। वे प्रशासक रहे हैं और जनता की चुनी हुई सरकार को भी वे प्रशासक के रूप में चलाते थे।

You might also like
Leave a comment