बारामती व इंदापुर के अतिरिक्त सिंचाई जल में होगी कटौती

0
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाईन – राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाइकमान शरद पवार के पैतृक गांव बारामती और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन पाटिल के गढ़ इंदापुर को मिलने वाले अतिरिक्त सिंचाई जल में कटौती होने के संकेत मिल रहे हैं। राज्य सरकार इस कटौती पर गहराई से विचार कर रही है। सरकार का मानना है कि राजनीतिक प्रभाव के कारण क्षेत्र को अतिरिक्त पानी दिया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो लोकसभा चुनाव के बाद और आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर राज्य सरकार का दोनों कांग्रेस के खिलाफ चला गया बड़ा दांव माना जाएगा।
इस संबंध में सरकार का कहना है कि पुणे जिले के बारामती और इंदापुर तहसील को मिलने वाले अतिरिक्त जल का इस्तेमाल पड़ोसी सूखा प्रभावित सातारा जिले में किया जा सकता है। राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने बुधवार को कहा कि पुणे जिले के बारामती को नीरा नहर से और इंदापुर को भाटघर बांध से पानी मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है बारामती और इंदापुर को उनके हिस्से से ज्यादा पानी मिलता है। संभवत: यह एनसीपी प्रमुख पवार के राजनीतिक दबाव के कारण है। महाजन का कहना है, ‘अगर बारामती और इंदापुर को मिलने वाले अतिरिक्त जल में कटौती कर ली जाती है तो उससे सूखा प्रभावित पड़ोसी सतारा जिले की मदद की जा सकती है। हम कुछ क्षेत्रों को जरूरत से ज्यादा पानी देकर अन्य को सूखा नहीं छोड़ सकते।’
You might also like
Leave a comment