फेसबुक ने ई-कॉमर्स कंपनी में किया निवेश, छोटे शहरों पर है फोकस

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन – दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने पांच साल में दूसरी बार एक और भारतीय स्टार्टअप कंपनी मीशो में निवेश किया है। फेसबुक ने निवेश के साथ ही कंपनी में हिस्सेदारी खरीद ली है। इससे पहले 2014 में उसने हैदराबाद की लिटिल आई लैब्स को खरीदा था।

मीशो को दो दोस्तों ने शुरू किया था। मीशो एक भारतीय सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। इसकी स्थापना दिल्ली आईआईटी से स्नातक विदित अत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में की थी। यह मुख्यतः कारोबारियों को अपना व्यापार ऑनलाइन माध्यम से बढ़ाने में सहायता करती है।

कंपनी 5 करोड़ रुपये जुटा चुकी है
5 करोड़ रुपये (6।5 करोड़ डॉलर) जुटा चुकी है। डीएसटी पार्टनर्स, आरपीएस वेंचर्स, शनवे कैपिटल, सैफ पार्टनर्स, सिक्योइया इंडिया और वाय कॉम्बिनेटर जैसी कंपनियों ने इसमें निवेश कर रखा है।  मीशो को खरीदने के पीछे फेसबुक का सबसे बड़ा कारण यह है कि उससे छोटे शहरों की करीब 80 फीसदी महिलाएं जुड़ी हैं, जोकि विक्रेता हैं। फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और एमडी अजित मोहन ने बताया कि इस निवेश के तीन मुख्य कारण हैं।

पहला कारण हम मीशो के संस्थापकों और इसकी टीम को लेकर काफी उत्साहित हैं। दूसरा कारण यह है कि इसका फोकस देश के टायर-2 और टायर-3 शहरों पर है। इसके जरिए वह इंटरनेट के जरिए बड़े महानगरों के बजाए नए इंडिया को प्रमोट कर रहे हैं। तीसरा कारण है महिला उद्यमी। हालांकि फेसबुक ने इसको खरीदने के पीछे किए निवेश का खुलासा नहीं किया है। पिछले चार सालों में मीशो से 15 हजार सप्लायर और 20 लाख रीसेलर जुड़े हैं।

You might also like
Leave a comment