फास्ड फूड की दीवानगी…लॉकडाउन में बर्गर-पिज्जा खाने के लिए दो दोस्तों ने किया 250 मील का सफर तय

0

लंदन : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस लॉकडाउन की बंदिशों के बीच हर किसी के लिए सब्र इतना आसान नहीं। दीवानगी रास्ते खोजती है और ब्रिटेन के दो दोस्तों ने भी रास्ता खोज ही लिया। फास्ट फूड के वे इतने दीवाने निकले कि बर्गर और पिज्जा खाने के लिए ढाई सौ मील का सफर तय किया है।

यह निर्णय लिया : हाउस सिटी में रहने वाले दो दोस्त रयान हॉल और पैसली हैमिल्टन को जब बर्गर-पिज्जा की तलब लगी तो दोनों दोस्तों ने पीटर्सबर्ग शहर तक ढाई सौ मील का सफर तय करने का निर्णय लिया और निकल पड़े। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से मैकडोनाल्ड के सभी आउटलेट्स बंद हैं। इन दोनों दोस्तों ने अपनी यात्रा के दौरान खाने से ज्यादा पैसा पेट्रोल पर खर्च किया है। हालांकि दोनों दोस्तों को अपने खर्चे पर किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है। दोनों दोस्तों ने हाउल से पीटर्सबर्ग की यात्रा के दौरान 27 यूरो यानि कि लगभग 2,300 रुपये खर्च किए और पीटर्सबर्ग पहुंचने पर आउटलेट पर अपनी बारी आने के लिए लंबे समय का इंतजार भी किया। हालांकि अंत में दोनों दोस्तों ने मैकनट मील, लार्ज बिग मैक, दो कॉक, दो डबल चीज बर्गर और एक मछली का ऑर्डर दिया, जिसके लिए उन्होंने 20 यूरो यानि कि करीब 1,700 रुपये खर्च किए। ऑर्डर लेने के बाद उन्होंने पार्किंग में ही अपने खाने का आनंद लिया। दोनों दोस्त आना-जाना मिलाकर 250 मील से ज्यादा चले। रयान हॉल ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अपने 15 मिनट के फास्ट फूड के लिए उनको 7 घंटे से ज्यादा की यात्रा करनी पड़ेगी।

You might also like
Leave a comment