बॉलीवुड की ये हैं कुछ ऐसी फिल्में जो पिता के खूबसूरत रिश्ते को करती हैं बयां

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाईन – 16 जून यानि की रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जायेगा। हमारे दैनिक जीवन में फादर्स डे का बहुत महत्व है। धरती पर अगर कोई भगवान के रूप में है तो वो हमारे माता-पिता ही है। हम जिस तरह अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करते है वैसे ही हमे फादर्स डे को भी सेलिब्रेट करनी चाहिए। पिता और बच्चे के बीच एक खूबसूरत रिश्ता होता है। मां की तुलना पिता का किरदार हमेशा जिम्मेदारियों के बोझ में दबा रहता है और वो अपना प्यार कभी खुलकर दिखा नहीं पाता, इसलिए कविताओं-रचनाओं में भी इस खूबसूरत रिश्ते को कम जगह मिल पाई।

16 जून को सबको भूलकर फादर्स डे सेलिब्रेट जरूर करें। चाहे कितने भी छोटे-मोठे कड़वाहट हो या झगड़े हो सब कुछ भूलकर फादर्स डे के दिन अपने पिता को एक बार हग जरूर करना चाहिए। एक पिता ही होता है जो दिन-रात मेहनत कर अपने बच्चों परिवार को खुश रखते है, उनका ध्यान रखते है। 16 जून को आप बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्में देख पिता के खूबसूरत रिश्ते को महसूस कर सकते है। इस दिन आप अपने पिता-माता और पुरे परिवार संग बैठकर बॉलीवुड के कुछ फिल्मों को देख एंजॉय कर सकते है।

अनिल कपूर की फिल्म रिश्ते –
साल 2002 में आई फिल्म ‘रिश्ते’ में एक पिता के संघर्ष को बहुत ही इमोशनल तरीके से दिखाया गया है। अपने बेटे के साथ तंगहाल में भी जी रहे अनिल कपूर की जिंदगी में जब उनकी पत्नी वापस आ जाती हैं तो भूचाल आ जाता है। तलाक ले चुके पति-पत्नी बेटे को पाने लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं। बेटा अनिल कपूर के साथ ही रहना चाहता है लेकिन जब करिश्मा मां के किरदार में उसे हासिल करने आ जाती हैं तो फिल्म में पिता की परेशानी और लाचारी के बाद भी हिम्मत देखने को मिलती है, यही इस फिल्म की जान है।

Image result for अनिल कपूर की फिल्म रिश्ते -

अमिताभ बच्चन और दीपिका की फिल्म पीकू –
दीपिका पादुकोण ने ‘पीकू’ बनकर कई फैंस के दिल जीते थे और इस फिल्म में ही पीकू के पिता भास्कर बनर्जी के रोल में अमिताभ बच्चन ने एक मॉर्डन फादर का रोल बाखूबी निभाया था। हमेशा बहस और लड़ने-झगड़ने वाले बाप-बेटी के रोल में दोनों एक्टर इस प्यारे रिश्ते को निभाने में कामयाब रहे थे।

Image result for अमिताभ बच्चन और दीपिका की फिल्म पीकू -

अभिषेक और विद्या बालन की फिल्म पा –
अमिताभ, अभिषेक और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘पा’ साल 2009 में आई और कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही। डायरेक्टर आर बाल्कि के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पिता और पुत्र के एक अनोखे रिश्ते को दिखाया है। फिल्म में प्रोजेरिया से पीड़ित बेटे का किरदार निभाया अमिताभ बच्चन ने और उसके पिता का किरदार खुद उनके बेटे अभिषेक ने निभाया है।

Image result for अभिषेक और विद्या बालन की फिल्म पा -

अजय देवगन की मैं ऐसा ही हूं –
अजय देवगन और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म ‘मैं ऐसा ही हूं’ 2005 में आई थी। इस फिल्म में अजय ने एक मानसिक रोगी पिता का किरदार निभाया था जो अपनी बेटी की कस्टडी के लेने के लिए जान लगा कर लड़ता है और कोर्ट में साबित कर देता है कि वह अपनी बेटी की जिम्मेदारी उठाने वाला एक बेहतर पिता बन सकता है।

Image result for अजय देवगन की मैं ऐसा ही हूं -

अनुपम खेर की सारांश –
28 साल की उम्र में अनुपम खेर ने साठ साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था। साल 1984 में आई अनुपम खेर की फिल्म ‘सारांश’ में एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जिसके बेटे की अमेरिका में मौत हो जाती है और उसे उसकी अस्थियां पाने के लिए देश में सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। अपने बेटे के मरने के बाद भी एक पिता उसके लिए हर जिम्मेदारी कैसे पूरी करता है इस फिल्म में बाखूबी दिखाया गया है।

Image result for अनुपम खेर की सारांश -

कमल हासन की चाची 420 –
इस फिल्म में चाची का किरदार निभाने वाले कमल हसन और उनकी बेटी के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में बेटी और पत्नी से अलग रह रहे कमल हासन को जैसे ही मौका मिलता है अपनी बेटी की आया बनने का वो झट से औरत का लुक लेकर इसे ज्वाइन कर लेते हैं। फिल्म में कॉमेडी के साथ बाप-बेटी के रिश्ते को कमाल दिखाया गया है।

Image result for कमल हासन की चाची 420 -

You might also like
Leave a comment