फातिमा सना शेख ने किया खुलासा ; 3 वर्ष की उम्र में हुआ शोषण, कास्टिंग काउच का भी किया सामना
मुंबई, 31 अक्टूबर – बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा शेख ने कहा है कि उन्हें अपने करियर में कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्हें कहा था कि किस तरह उन्हें हीरोइन के लिए सही नहीं माना गया था। क्योंकि वह दीपिका पादुकोण या ऐश्वर्या राय जैसी नहीं दिखती है। इस दौरान उन्होंने यौन उत्पीड़न और कास्टिंग काउच पर भी बोला।
मुझे कहा गया था कि तुम हीरोइन नहीं बन सकती हो
फातिमा शेख ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मुझे कई बार कहा गया था कि तुम अभी हीरोइन नहीं बन सकती हो । तुम दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जैसी नहीं दिखती हो। तुम कैसे हीरोइन बनोगी। लेकिन आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि वे सही थे। यह सुंदरता का मानक है। एक हीरोइन बनने के लिए ऐसा होना चाहिए।
कास्टिंग काउच का किया सामना
फातिमा शेख ने कहा कि मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही सेक्सिज्म का सामना किया। उन्होंने कहा कि समाज में सेक्सिज्म इतना है कि जब मैं तीन साल की थी तब मेरे साथ छेड़छाड़ हुई थी। मुझे कई ऐसे लोगों का सामना करना पड़ा है जिन्होंने मुझे कहा कि नौकरी मिलने का एकमात्र रास्ता सेक्स है। इसकी वजह से मेरे हाथ से कई फिल्में निकल गई।
फातिमा सना शेख की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करे तो फातिमा शेख जल्द अनुराग बसु की फिल्म लूडो और सूरज पर मंगल भारी फिल्म में दिखेगी। फातिमा ने आमिर खान की दंगल फिल्म से डेब्यू किया था। यह अब तक की उनकी सबसे चर्चित फिल्म रही है। सिनेमा में उनकी भूमिका की तारीफ हुई थी। अब तक उन्होंने इश्क, चाची 420, वन टू का फोर, बड़े दिलवाले जैसी फिल्म में काम किया है।