Female Police Suicide In Pune | इंद्रायणी नदी में छलांग लगाकर महिला पुलिस का शव मिला; चार दिन से चल रहा था सर्च मुहिम

Female-Police-Suicide-In-Pune

पुणे : Female Police Suicide In Pune | छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली महिला पुलिस का आखिरकार चौथे दिन शव मिला है. महिला पुलिस का नाम अनुष्का सुहास केदार (उम्र २० वर्ष, नि. लक्ष्मीनारायण नगर, दिघी) है. रविवार २५ अगस्त की शाम सवा छह बजे केदार ने इंद्रायणी नदी के नये पुल के पास गरुड खंभे से नदी में छलांग लगाई थी. अनुष्का केदार पुणे ग्रामीण पुलिस में कार्यरत थी. फिलहाल पुणे ग्रामीण मुख्यालय में उनकी नियुक्ति थी. (Female Police Suicide In Pune)

इसके बाद आलंदी पुलिस, आलंदी अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ की टीम द्वारा इंद्रायणी नदी उनकी तलाश शुरू की थी. आखिरकार बुधवार २८ अगस्त को संबंधित महिला पुलिस का शव गोलेगांव के नदी किनारे मिला. नदी में छलांग लगाने से पूर्व अनुष्का केदार ने देहूफाटा आलंदी में रहने वाले अपने एक दोस्त को फोन किया था और कहा था कि मैं इंद्रायणी नदी में कूद रही हू. यह जानकारी मिली थी. इसके अनुसार पुलिस ने उसके दोस्त को बुलाकर पूछताछ शुरू की.

Sus Road Pune Crime News | सूस रोड से कार चुराने वाले चोर पकड़े गए; चतु:श्रृंगी पुलिस की कार्रवाई

Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे में पुलिस रिकॉर्ड अपराधी की हत्या ! बार में हुए विवाद के बाद बाउंसर ने हथौड़ा मारकर ली जान

Khadki Pune Crime News | नाबालिग लड़की की शादी कराने वाले मां पिता सहित 6 लोगों पर केस दर्ज ; लड़की ने दर्ज कराई शिकायत