अमेरिका में सेना तैनाती पर उग्र हुआ आंदोलन, हुई पांच पुलिसकर्मियों की हत्‍या

0

वाशिंगटन : समाचार ऑनलाइन – अमेरिका में हिंसा लगातार बढ़ता जा रहा है। हिंसा को काबू में करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना तैनात करने की धमकी दी जिसके बाद नस्‍लीय आंदोलन और उग्र हो गया। मामले इतना बढ़ गया कि इस ऐलान के बाद प्रदर्शनकारियों ने पांच पुलिसकर्मियों की हत्‍या कर दी।

प्रदर्शनकारियों ने लॉस एंजिल्स में एक स्ट्रिप मॉल में आग लगा दी। न्यूयॉर्क शहर में दुकानों को लूट लिया। कई जगहों पर पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया। कई पुलिस ऑफिसर घायल हुए है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस समस्‍या के जल्‍द समाधान के लिए देशभर में सेना की तैनाती के लिए वह 1807 कानून लागू किया गया हैं। इसके तहत देश में विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्‍ट्रपति अमेरिकी शहरों में सैन्‍य कार्रवाई की इजाजत दे सकता है।

You might also like
Leave a comment