दवाईयों के गोदाम में आग

26 नागरिकों को सही सलामत छुड़ाया

0

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाईन – पुणे के शनिवार पेठ स्थित एक दवाईयाें के गोदाम में आग लगी। यह घटना गुरूवार की सुबह पौने नौ बजे हुई। दमकल विभाग के जवानों ने सही समय पर पहंुचकर इमारत में फंसे हुए 26 नागरिकों को सही सलामत छुड़ाया।

शनिवार पेठ के मेहुणपुरा इलाके में जोशी संकुल नामक सात मंजिला इमारत है। इमारत के पहली मंजिल पर एक घर में दवाईयां बनाने की सामग्री, दवाईयों का गोदाम है। गुरूवार की सुबह करीब पौने नौ बजे गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम बंद होने के कारण काफी धुआं उठ रहा था। इसलिए इमारत में रहनेवाले नागरिकों को तकलीफ होने लगी। धुएं के कारण नागरिक नीचे भी नहीं आ सके। नागरिक इमारत के टेरेस पर गए।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के जवान सात गाड़ियों के साथ घटनास्थल पहंुच गए। जवानों ने धुएं में फंसे हुए 26 नागरिकों को छुड़ाया। करीबन आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाना मुमकिन हुआ। आग की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन शॉट सर्किट के कारण आग लगने का अंदाजा जताया गया है।

You might also like
Leave a comment