महाराष्ट्र के यवतमाल में कोरोना से पहली मौत, महिला ने तोड़ा दम

0

यवतमाल : पोलिसनामा ऑनलाइन – महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 125 तक पहुंच गयी है। यहां अब तक एक भी नहीं हुई थी। लेकिन, आज एक महिला की कोरोना से मौत हो गयी। जिसके बाद पुरे परिसर में खलबली मच गई। यवतमाल में यह पहली मौत दर्ज़ की गयी है। यहां अब तक 99 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है। हालांकि आज के खबर ने सबको हिला दिया।

जानकारी के मुताबिक, महिला की स्थिति शुरू से बेहद गंभीर थी। डॉक्टर उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट भी दे रहे थे। उन्हें बचाने के लिए डॉक्टर्स की टीम मध्यरात्रि से ही लगातार कोशिश कर रहे थे लेकिन, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही। जिसके कारण उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद प्रशासन ने कहा है कि जिले के नागरिकों से अनुरोध है कि कोरोना के किसी भी लक्षण के दिखते ही निकटतम कोविड देखभाल केंद्र, कोविड स्वास्थ्य केंद्र और सरकारी स्वास्थ्य संस्थान का दौरा करें। या टोल फ्री नंबर पर कॉल करें। ताकि संक्रमित मरीज के इलाज में सहूलियत हो।

नागरिकों को भी इस संबंध में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। प्रशासन ने नागरिकों से भी सतर्क रहने और प्रशासन के सभी आदेशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। जिले में अब कोरोना के 25 एक्टिव केस है।

You might also like
Leave a comment