रावण गैंग के पांच गुर्गे गिरफ्तार

0
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – ट्रक में तोड़फोड़ मचाते हुए ट्रक चालकों से मारपीट कर उनसे लूटपाट करनेवाली रावण गैंग के पांच गुर्गों को निगड़ी पुलिस ने धरदबोचा है। उनके साथ एक नाबालिग उम्र के लड़के को भी हिरासत में लिया गया है। इन बदमाशों से पुलिस ने दो बाइक, एक नकली रिवाल्वर, तीन कोयते और नकदी आदि 42 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अविनाश दिलीप शेलार (19), स्वप्नील उर्फ बबलू शिवाजी वाघमारे (22), नरेश शंकर चव्हाण (19), सूर्यकांत सुनील फुले (19, सभी निवासी चिंचवड, पुणे), किरण शिवाजी खवले (20, निवासी निगडी, पुणे) का समावेश है।
निगड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील टोणपे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार को  निगड़ी ट्रांसपोर्ट नगर में अवतार सिंग अपने साथी हरमीत सिंग के साथ अपने ट्रक में आराम कर रहे थे। देर रात डेढ़ बजे के करीब पांच युवकों ने उनके ट्रक की कांच तोड़ी और कोयते की मूठ से उनके मुंह पर प्रहार किया जिसमें उनके दांत टूट गए। उनके साथी चालक हरमीत के सिर में कांच की बोतल मारी। इसके बाद उनसे 2200 रूपये लूट लिये। इस बारे में निगड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि यह काम रावण गैंग के गुर्गों का है। उनकी तलाश में जुटे रहने के दौरान पुलिस ने आकुर्डी स्टेशन के पास से दोपहिया पर सवार होकर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर की वारदात स्वीकारी। उसके बाद उनके अन्य साथियों को भी धरदबोचा गया। अदालत ने पांचों गिरफ्तार आरोपियों को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने के आदेश दिया है। इस कार्रवाई को निगड़ी थाने के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राजेंद्र निकालजे, सहायक निरीक्षक लक्ष्मण सोनवणे, उपनिरीक्षक राजेंद्र मोरे, ज्ञानेश्वर कोकाटे, किशोर पढेर, विलास केकाण, सतीश ढोले, रमेश मावसकर, प्रवीण मुलूक, विनोद होनमाने, तुषार गेंगजे, चौधरी, अमोल सालुंके, विजय बोडके की टीम ने अंजाम दिया।
You might also like
Leave a comment