धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार पीएम मोदी की ट्रंप से 30 मिनट हुई बातचीत, पाकिस्तान को दी चेतावनी!

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर आधे घंटे तक बातचीत हुई है। दोनों के बीच दोनों देशों के संबंधों को लेकर बातचीत हुई है। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के खिलाफ हिंसा के लिए इस तरह भड़काना शांति के अनुकूल नहीं है। पीएम मोदी ने एक बार फिर आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाने और सीमा पार आतंकवाद से बचने के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने गरीबी, अशिक्षा और बीमारी से लड़ने में इस मार्ग पर चलने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ सहयोग करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी और ट्रंप के बीच 30 मिनट तक बातचीत चली जिस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। पीएम ने अपनी इस बातचीत में इसी साल जून में जापान के ओसाका में हुए जी -20 शिखर सम्मेलन में हुई अपनी बैठक को भी याद किया। इसके अलावा अफगानिस्तान की आजादी के 100 पूरे होने के अवसर को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान एकीकृत, सुरक्षित और लोकतांत्रिक अफगानिस्तान के लिए काम करने को लेकर भारत की लंबे समय से जारी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहली बार पीएम मोदी की ट्रंप से बातचीत हुई है।

मोदी ने आतंकवाद और हिंसा मुक्त माहौल बनाने और सीमापार से आतंकवाद पर रोक लगाने के महत्व पर बातचीत की। इससे पहले हाल ही में ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान कश्मीर मसले पर मध्यस्थता करने की इच्छा जताई थी, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था।

You might also like
Leave a comment