41 साल बाद दूसरी बार मिला मौका… भारत करेगा 2022 एएफसी महिला एशिया कप की मेजबानी

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना की वजह से खेलों पर लगे विराम के बीच भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 1979 के बाद पहली बार 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार भारत को दिए हैं।इससे पहले फरवरी में, एएफसी महिला फुटबॉल समिति ने भारत को मेजबान बनाने की सिफारिश की थी। टूर्नामेंट का आयोजन साल 2022 के मध्य में होगा, इस दौरान कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजक देश बनने के बाद भारत इस टूर्नामेंट के लिए अपने आप ही क्वालीफाई कर गया है। यह टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिए क्वॉलिफिकेशन टूर्नामेंट के रूप में भी काम करेगा। वर्ष 1979 में जब इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में हुआ था, तब मेजबान उप-विजेता रहा था।

समिति की बैठक में फैसला : इस बात का फैसला एएफसी महिला फुटबॉल समिति की बैठक में किया गया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को लिखे पत्र में, एएफओ के महासचिव, दातो विंडसर जॉन ने लिखा, ‘समिति ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को एएफसी महिला एशियन कप 2022 फाइनल के लिए होस्टिंग के अधिकार देने का फैसला किया है।’ बता दें कि भारत ने साल 2016 में एएफसी अंडर -16 चैंपियनशिप और 2017 में फीफा अंडर -17 विश्व कप की मेजबानी भी कर चुका है।

You might also like
Leave a comment