इन वजहों से रवि शास्त्री को चुना गया टीम इंडिया का हेड कोच 

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – कल आखिरकार टीम इंडिया के हेड कोच से पर्दा उठ ही गया। बता दें कि एक बार फिर से रवि शास्त्री को ही टीम इंडिया के हेड कोच पद पर बरकरार रखा गया है। उन्हें दो सालों के लिए यानी 2021 तक हेड कोच चुना गया है। यह फैसला मुंबई में कपिल देव की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने किया। कपिल देव ने कहा कि न्यूजीलैंड के माइक हेसन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी ने रवि शास्त्री को कड़ी टक्कर दी।

इन वजहों से रवि शास्त्री को चुना गया टीम इंडिया का हेड कोच – 

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत – रवि शास्त्री की कोचिंग में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।

विराट कोहली का समर्थन –

रवि शास्त्री के हेड कोच पद पर बरकरार रहने की सबसे बड़ी वजह विराट कोहली का समर्थन रहा। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले रवि शास्त्री के समर्थन में बयान दिया था। विराट ने कहा था कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी रवि शास्त्री को कोच बनाए रखने के पक्ष में हैं।

टेस्ट और वनडे में जीत का अच्छा रिकॉर्ड – 

रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड जबर्दस्त रहा। भारत ने 21 में से 11 टेस्ट जीते। वहीं  7 मैच में भारतीय टीम को हार मिली और 3 मैच ड्रॉ रहे। बात करें वनडे की तो वो भी बेहतरीन रहा। रवि शास्त्री के कोच रहते भारतीय टीम ने 63 में से 45 मैच जीते और महज 15 में उसे हार मिली।

रवि शास्त्री के पास कोच का अच्छा अनुभव – मौजूदा समय में रवि ही टीम के कोच थे। उनके पास कोच का बेहतरीन अनुभव भी है। टी 20 वर्ल्ड कप सामने है। ऐसे में शास्त्री टीम के प्लेयर्स को अच्छे से जानते है। किसे कहां और कब खेलाना है।

शुमन गायकवाड़ का समर्थन –

क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य अंशुमन गायकवाड़ ने भी रवि शास्त्री का खुले तौर पर समर्थन किया था।

You might also like
Leave a comment