स्थायी समिति के पूर्व सभापति और 2 नगरसेवकों के बीच मारपीट, पिंपरी चिंचवड़ मनपा मुख्यालय में हुआ हंगामा

0

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – उद्योगनगरी की सियासत का केंद्रबिंदु रहे पिंपरी चिंचवड़ मनपा के मुख्यालय में सोमवार को तब खलबली मच गई जब स्थायी समिति के भूतपूर्व सभापति और दो नगरसेवकों के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई। विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया, इसमें से स्थायी समिति के पूर्व सभापति अस्पताल में भर्ती हो गये हैं। विवाद और मारपीट की वजह नहीं जानी जा सकी है, खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में परस्पर विरोधी शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में था।

सोमवार को मनपा की तीन सर्वसाधारण सभा थी, इसमें से दो का कामकाज पूरा किया गया और एक कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गई। सभा के बाद सभी नगरसेवक और पदाधिकारी अपने दालनों में लौट रहे थे। भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक व स्थायी समिति के पूर्व सभापति विलास मडिगेरी और शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे व राष्ट्र्वादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक मयूर कलाटे, जो स्थायी समिति के सदस्य भी हैं, समिति के कार्यालय में पहुंचे। सभापति के पीए की केबिन में तीनों के बीच किसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बात बढ़ गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

जब यह हंगामा हो रहा था तब महापौर ऊषा ढोरे अपनी केबिन से बाहर निकल रही थी। हो हल्ला सुनकर वह स्थायी समिति के केबिन में गई। वहां तीनों को आपस में भिड़ा देखकर उन्हें डांट लगाई और झगड़ा सुलझाया। शाम सवा छह बजे से देर शाम तक हंगामा चलता रहा। तीनों के बीच विवाद और मारपीट किस बात पर हुई? इसके बारे में कुछ पता न चल सका। तीनों में से केवल राहुल कलाटे ने संवाददाताओं का फोन रिसीव किया लेकिन ऐसा कुछ होने से इनकार किया। इस बीच मडिगेरी अस्पताल में जाकर एडमिट हो गए। खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से परस्पर विरोधी शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू थी।

You might also like
Leave a comment