कोरोना पर बन रही फिल्म ”Fukrey 3” ! डायरेक्टर ने कहा- स्क्रिप्ट पर काम शुरू

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – फिल्म फुकरे के तीसरे पार्ट को लेकर काम चल रहा है। फिल्मकार मृगदीप सिंह लांबा ने कहा कि वह अपनी हिट फ्रैंचाइजी फिल्म ‘फुकरे’ के तीसरे भाग में कोविड- 19 की स्थिति पर कुछ हिस्सा डालने पर विचार कर रहे हैं। लांबा ने कहा कि पुराने दो भाग – 2013 में आई ‘फुकरे’ और 2017 में आई ‘फुकरे रिटर्न्स’ की ही तरह तीसरे भाग ‘फुकरे 3’ में जबरदस्त मनोरंजन होगा और यह फिल्म एक सामाजिक संदेश देगी। इसके लिए मेरी टीम इस पर काम कर रही है।

मृतदीप ने कहा कि इस फिल्म में भी एक मजबूत संदेश होगा, जिसे लोग याद रखेंगे और यह मजाकिया अंदाज में परोसा जाएगा। मूल कहानी में इसका (कोविड-19 के बारे में) जिक्र नहीं था। उन्होंने कहा, ‘लेकिन अभी हम विचार ही कर रहे हैं। हमने इस पर चर्चा की है कि कोविड-19 स्थिति को कैसे दिखाना है, इसे लेकर सावधानी बरतनी होगी ताकि यह जबर्दस्ती जोड़ा हुआ न लगे। निर्देशक ने कहा कि उनकी टीम ‘फुकरे थ्री’ में वैश्विक महामारी की वर्तमान स्थिति और लॉकडाउन पर बात करने का विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर टीम ‘फुकरे थ्री’ के लिए कोरोना वायरस की स्थिति के इर्द-गिर्द विचार बुनने में कामयाब नहीं हुई तो वह पूरी फिल्म ही इस विषय पर केंद्रित रखने की योजना बना रहे हैं।

लांबा ने कहा, ‘हम कोविड-19 पर या वर्तमान स्थिति को मजाकिया अंदाज में दिखाने के बारे में विचार कर रहे हैं। हम जरूर इस बारे में कुछ करेंगे। हम कुछ न कुछ बना लेंगे। हमें सही विचार की तलाश है।’ डायरेक्टर ने आगे कहा कि हमने लॉकडाउन से पहले इस पर काम करना शुरू कर दिया था और अब हम फोन से जुड़े हुए हैं। हमारे पास कहानी तैयार है और इसे लिखने का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जो लगभग पूरी हो चुकी है।

You might also like
Leave a comment