देश में भारी बाढ़ से ‘हाहाकार’, 190 लोगों की मौत जबकि लाखों लोगों को स्थानांतरित किया गया 

0
नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से देश की स्थिति बेहद भयावह है । आम लोगों का जीवन पूरी तरह से पटरी से उतर गया है।  महाराष्ट्र सहित चार राज्यों में आई बाढ़ से अब तक 190 लोगों की मौत हो चुकी है । इनमे महाराष्ट्र में 40, कर्नाटक में 60, गुजरात में 22 और केरल में 68 लोगों की जान गई है ।  महाराष्ट्र में करीब 7 लाख लोगों और केरल में दो लाख से अधिक लोगों को स्थानांतरित किया गया है। कोल्हापुर में 2 लाख 45 हज़ार 229 लोगों को स्थानांतरित किया गया है।  सांगली में 4 लाख 41 हज़ार 845 लोगों को स्थानांतरित किया गया है।
कर्नाटक में  अब तक 60 लोगों की मौत 
कर्नाटक में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है।  कर्नाटक में अभी तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है।  तुंगभद्रा नदी के पानी की वजह से दावणगिरि जिले के कई हिस्से पानी में डूब गए है। और कई रास्ते बंद हो गए है. मुख्यमंत्री बी.एस.येदुरप्पा ने कहा है कि मदद कार्य को सरकार प्रधानता दे रही है. इसलिए राज्य के लोग घबराए नहीं। गायब हुए लोगों की तलाश की जा रही है।  जबकि लोगों की मदद के लिए सरकार ने 924 छावनियां तैयार की है ।
केरल में जनजीवन पटरी से उतरी 
केरल में भारी बाढ़ के कारण 2 लाख 27 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है जबकि 68  लोगों की मौत हो गई है ।  मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने रविवार को बाढ़ की स्थिति का हवाई निरिक्षण किया और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है। केरल के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में डेढ़ हज़ार से ज्यादा मदद छावनी कार्यरत है । कन्नूर, कासरागढ़, वायनाड जिले को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हैं ।  केरल में रेलवे सेवा लगभग ठप हो गई हैं ।  रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
बाढ़ पीड़ितों को मदद करने वाले बढ़ रहे है 
हर राज्य में मदद पहुंचाने की शुरुआत हुई है ।  महाराष्ट्र के पुणे, अहमदनगर, नाशिक, मुंबई जैसे शहरों से बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी मात्रा में मदद भेजी जा रही है।  कैश से मदद करने वाले आगे आ रहे है ।  हर दिन के लिए जरुरी सामान और खाने-पीने के सामान भेजे जा रहे है । सोशल मीडिया के जरिये कई सामाजिक संस्थाएं मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
You might also like
Leave a comment