BREAKING : मोदी सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – देश में कोरोना का कहर जारी है। मोदी सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ये मंत्री कोई और नहीं बल्कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।’
अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 20, 2020
जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गडकरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना संक्रमित मिले थे।
आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 20, 2020
इनके अलावा केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटव पाए जा चुके हैं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी बीते दिनों ही कोरोना संक्रमिल पाए गए थे।