Ganeshotsav In Kashmir – Punit Balan | गणेशोत्सव से कश्मीर में सुख-समृद्धि आएगी..! – पुनीत बालन
कश्मीर में पहली बार गुंजेगी ‘गणपति बाप्पा मोरया ऽऽऽ’ की गुंज; पुणे के सात मान के गणपति मंडलों की पहल से कश्मीर के गणेशोत्सव के लिए मूर्ति प्रदान समारोह संपन्न
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Ganeshotsav In Kashmir – Punit Balan | कश्मीर के ‘गणपतियार ट्रस्ट’ (Ganpatyar Trust) में गणेशोत्सव मनाया जाए, इसके लिए पुणे के सात मंडलों ने एकसाथ आकर (Seven Top Mandals In Pune) आम्ही हा मूर्ति प्रदान समारोह आयोजित किया है. इस समारोह के कारण कश्मीर में इस बार डेढ़ दिन का गणेशोत्सव मनाया जाएगा. इस गणेशोत्सव के कारण कश्मीर भाग में सुख, समृद्धि और शांति आएगी. यह राय श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust) के ट्रस्टी व उत्सव प्रमुख पुनीत बालन ने इस मौके पर व्यक्त किए. (Ganeshotsav In Kashmir – Punit Balan)
सार्वजनिक गणेशोत्सव के मुहूर्त पर श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के साथ पुणे के छह मान के गणपति मंडलों ने एकत्र आकर इस बार कश्मीर में सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार श्रीनगर के गणपतियार टेम्पल के संदीप कौल (Ganpatiyar Temple Sandeep Koul) और शिशांत चाको को पुणे के ग्राम देवता कसबा गणपति सार्वजनिक मंडल के बाप्पा की प्रतिकृति सौंपी गई है. कश्मीर में इस बार डेढ़ दिन का गणेशोत्सव मनाया जाएगा. इसके लिए पुणे के कसबा गणपति मंडल, तांबडी जोगेश्वरी गणपति मंडल, गुरुजी तालीम गणपति मंडल, तुलसीबाग गणपति मंडल, केसरीवाडा गणपति, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल, अखिल मंडई मंडल ये सात मंडलों ने इसकी पहल की है. इसके एक भाग के तौर पर गुरुवार को इन सभी मंडलों ने एकसाथ आकर कश्मीर के लिए मूर्ति दान की. यह कार्यक्रम श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट में उत्साह से सम्पन्न हुआ. इससे पूर्व अभेद्य ढोल ताशा पथक ने जोरदार वादन किया. (Ganeshotsav In Kashmir – Punit Balan)
इस मौके पर श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के ट्रस्टी, उत्सव प्रमुख पुनीत बालन, ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव जावले (Sanjeev Jawle), कसबा गणपति मंडल (Kasba Ganpati Mandal) के अध्यक्ष श्रीकांत शेटे (Shrikant Shete), ग्राम देवता तांबडी जोगेश्वरी मंडल (Tambdi Jogeshwari Mandal) के अध्यक्ष प्रसाद कुलकर्णी (Prasad Kulkarni), गुरुजी तालिम मंडल (Guruji Talim Mandal) के अध्यक्ष प्रवीण परदेशी (Praveen Pardeshi), तुलसीबाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल (Tulshibaug Ganpati Mandal) के कोषाध्यक्ष नितिन पंडित (Nitin Pandit), केसरी गणेशोत्सव (Kesari Wada Ganpati) के प्रतिनिधि अनिल सकपाल (Anil Sapkal), अखिल मंडई मंडल (Akhil Mandai Mandal) के अध्यक्ष अण्णा थोरात (Anna Thorat) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस मौके पर कश्मीर के गणपतियार ट्रस्ट के संदीप कौल ने कहा कि, पुणे के गणेशोत्सव मंडल की पहल से कश्मीर में पहली बार हम गणेशोत्सव मना रहे है. इसकी हमें खुशी हो रही है. लाल चौक से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध गणपतयार मंदिर में इस बार गणेशोत्सव चतुर्थी को हम इस मूर्ति की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. डेढ़ दिन के बाद विसर्जन किया जाएगा. पहली बार इस तरह से कश्मीर में गणेशोत्सव मनाया जाएगा.
इस मौके पर श्रीकांत शेटे ने कहा कि, कश्मीर घाटी देश का स्वर्ग है, बाप्पा का आशीर्वाद यहां बढ़ाने के लिए बाप्पा के आशीर्वाद के रुप में यह मूर्ति प्रदान की गई है. उन्नत, सशक्त, शांति, सुखी कश्मीर के लिए यह बाप्पा की मूर्ति हम सभी एकसाथ आकर दे रहे है.
इस मौके पर अण्णा थोरात ने कहा कि, पुणे की तरह कश्मीर में गणेशोत्सव मनाया जाए, इसके लिए यह पहल की है. पुणे के सभी धर्मों के नागरिक एकसाथ आकर गणेशोत्सव मनाते है, इसी तरह से कश्मीर में भी गणेशोत्सव मनाया जाएगा, ऐसी हमारी इच्छा है.
हिंदुस्तान में गणेशोत्सव की शुरुआत पुणे से श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी और लोकमान्य तिलक ने की. आज यह गणेशोत्सव अन्य देशों में भी मनाया जा रहा है. लेकिन अपने ही देश में कश्मीर में क्यों नहीं? यह सवाल उठा और इसलिए कश्मीर में गणेशोत्सव मनाने का निर्णय हम सभी मान के मंडलों ने लिया. इसके जरिए कश्मीर घाटी में सामाजिक भाईचारे को बढ़ाने के साथ सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी, ऐसा विश्वास है.
-पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल)
Punit Balan (Festival Chief, Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati Mandal)