Gang Rape | पति बना दरिंदा! पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची पावडर, फिर दोस्त से करवाया रेप
जयपुर (Jaipur news) : ऑनलाइन टीम – (Gang Rape) राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर में एक दिल दहला देने वाला सामने आया है। एक नवविवाहिता ने अपने ही पति पर दोस्तों से रेप ((Gang Rape) कराने का आरोप लगाया है। महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह शादी के बाद दहेज नहीं ला सकी इसीलिए पति ने उसे दोस्तों को सौंप दिया। महिला का आरोप है कि पति ने रेप (Rape) के बदले अपने दोस्तों से पैसे वसूल किए। उसने अपना दर्द बयां करते हुए पुलिस (Police) को बताया कि घटना के बाद वह बेहोश तक हो गई थी।
पीड़िता ने मामला बसेड़ी पुलिसथाना (Basedi Police Station) में दर्ज कराया है। महिला का पति और उसके दोस्त अभी फरार है। पीड़िता यूपी की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक, धौलपुर जिले के बसेड़ी पुलिसथाना क्षेत्र की पीड़िता (victim) ने रिपोर्ट में बताया कि 26 से 28 जून के बीच पति द्वारा बंधक बनाकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और पति द्वारा दोस्तों से कई बार रेप (Rape) करने की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद पति ने दोस्तों से इसके बदले रुपये भी वसूले।
पति की और से यातनाओं का दौर यहीं नही थमा।
दोस्तों द्वारा रेप करने का विरोध किया गया तो पति ने
साथ मिलकर प्राइेवट पार्ट में मिर्ची डाल दी।
इसके बाद प्राइवेट पार्ट में ही झंडू बाम लगा दी और
कई तरह की अश्लील हरकतों को अजांम दिया गया।
पति व उसके दोस्तों की यातनाओं की पीड़ा से बेहोश हो गई।
होश आने पर किसी तरह पीड़िता ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद इस सारी घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस (Police) ने आरोपी (Criminal) पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच की जा रही है।
Ajit Pawar News | ED की बड़ी कार्रवाई! अजित पवार के रिश्तेदार की शुगर फैक्ट्री जब्त