Ganj Peth Pune Crime News | पुणे : महापालिका का 10 करोड़ का ठेका पाने का विवाद, भाजपा कार्यकर्ता पर पिस्तौल लगाया

Frining

महापालिका के मलनिस्सारण विभाग के जूनियर इंजीनियर सहित दो पर केस दर्ज

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Ganj Peth Pune Crime News | पुणे महानगरपालिका के मलनिस्सारण विभाग का ठेका पाने के विवाद में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता पर पिस्तौल तानकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. यह चौंकाने वाली घटना गंजपेठ में रविवार 21 जुलाई की दोपहर ढाई बजे हुई. इस मामले में पुणे महापालिका के मलनिस्सारण विभाग के जूनियर इंजीनियर के साथ उसके भाई के खिलाफ खडक पुलिस स्टेशन में एट्रोसिटी के साथ अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. (Ganj Peth Pune Crime News)

इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता निर्मल मोतीलाल हरिहर (उम्र-36, नि. गंजपेठ, पुणे) ने खडक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर जूनियर इंजीनियर गणेश राजेंद्र गिते (उम्र 37), उसके भाई महेश (उम्र 35, दोनों नि. किराड गली, भवानी पेठ, पुणे) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 352, 3(5) के साथ एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता निर्मल हरिहर भाजपा कार्यकर्ता है और महापालिका के ठेकेदार है. वे रविवार की दोपहर ढाई बजे बालेवाडी में आयोजित किए गए भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अधिवेशन के लिए जा रहे थे. गंजपेठ के मंगल क्लब मित्र मंडल के पास रुके थे. इसी दौरान हरिहर के पहचान वाले महापालिका के मलनिस्सारण विभाग के जूनियर इंजीनियर गणेश गिते व उसका भाई महेश गिते वहां आए.

गिते ने हरिहर के पेट में पिस्तौल लगा दिया. हरिहर के साथ जातिसूचक गाली गलौज की और कहा ‘तुम 10 करोड़ रुपए का टेंडर क्यों भरते हो? तुम्हारी औकाद क्या है?’ यह कहकर हरिहर को जान से मारने की धमकी दी. यह आरोप हरिहर ने खडक पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में लगाया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल, सहायक पुलिस आयुक्त मच्छिंद्र खाडे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वजीत काईंगडे, पुलिस निरीक्षक क्राइम संतोष खेतमालस घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त मच्छिंद्र खाडे कर रहे है.

Hadapsar Pune Crime News | पुणे : झूठे मामले में फंसाने के गुस्से में युवक की हत्या, हडपसर परिसर की घटना

Pune Crime News | पुणे : कार चालक की बदतमीजी, बाइक सवार महिला से बीव चौक में मारपीट; पाषाण परिसर की घटना

Manorama Khedkar | मनोरमा खेडकर की पिस्तौल, गाड़ी भी जब्त; पुणे ग्रामीण पुलिस के स्थानीय क्राइम ब्रांच की कार्रवाई