Ganpati Immersion 2023 | पुणे के प्रमुख गणपति मंडल शाम 6 बजे के बाद विसर्जन जुलूस में शामिल होंगे
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Ganpati Immersion 2023 | अखिल मंडई मंडल और श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल के साथ हुतात्मा बाबू गेनू गणपति मंडल व श्री जिलब्या मारुती गणपति मंडल ट्रस्ट इन पुणे के प्रमुख गणपति मंडलों ने तय समय में यानी शाम 6 बजे के बाद विसर्जन जुलूस में शामिल होने का निर्णय लिया है. कार्यकर्ता और भक्तों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रस्तावित समय में विसर्जन जुलूस में शामिल होंगे. यह जानकारी अखिल मंडई के अध्यक्ष अण्णा थोरात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.(Ganpati Immersion 2023)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख पुनीत बालन, हुमात्मा बाबू गेनू गणपति मंडल ट्रस्ट के बालासाहेब मारणे, श्री जिलब्या मारुति मंडल ट्रस्ट के भूषण पंडया आदि उपस्थित थे.(Ganpati Immersion 2023)
इस मौके पर अण्णा थोरात ने कहा कि पुलिस और प्रशासन का सहयोग करते हुए सभी अनुशासन का पालन कर जल्द से जल्द विसर्जन जुलूस समाप्त करने का सभी मंडलों का प्रयास रहेगा. हर वर्ष के प्रस्तावित समय की तुलना में पहले निकलना मंडलों के लिए संभव नहीं होता है. मान के गणपति मंडल के जुलूस के बाद अन्य गणपति मंडल रोड से जुलूस में मार्गस्थ होते है. इसलिए इन मंडलों के आगे जाने तक अन्य मंडलों के लिए जल्द जाना संभव नहीं होता है. इसलिए हम हमेशा समय पर शामिल होंगे.
पुनीत बालन ने कहा कि विसर्जन जुलूस के लिए शाम में शामिल होने वाले प्रमुख मंडलों द्वारा की गई सजावट व रोशनाई शाम के बाद जुलूस का मुख्य आकर्षण होते है. इसे देखने के लिए लाखों भक्त देशभर से ही नहीं बल्कि दुनियाभर से आते है. इसलिए इन सभी की भावनाओं का ध्यान रखते हुए तय समय में शाम को जुलूस में शामिल होंगे. साथ ही सभी तरह के अनुशासन का पालन कर विसर्जन जुलूस निकलेगा.
बालासाहेब मारणे ने कहा कि हुमात्मा बाबू गेनू गणपति मंडल की सजावट व विसर्जन रथ आकर्षक होता है.
इसलिए हर तरह वर्ष की तरह मंडल इस बार भी शाम को जुलूस में शामिल होगा. उत्सव मंडप से शाम 6.45 बजे
आरती कर विसर्जन जुलूस में मंडल शामिल होंगे.
भूषण पंडया ने कहा कि श्री जिलब्या मारुति गणपति मंडल शाम 6.30 बजे के बाद जुलूस में शामिल होगा.
हर वर्ष की तरह इस बार भी हमारा मंडल हुमात्मा बाबू गेनू गणपति, भाऊ रंगारी गणपति
और उसके साथ साथ अखिल मंडई मंडल विसर्जन जुलूस में शामिल होगा.
भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
सभी तरह के अनुशासन का पालन कर जुलूस जल्द समाप्त करने में भी सहयोग करेंगे.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Pune | तालसम्राट पद्मश्री शिवमणी, विचारक सदानंद मोरे,
राष्ट्रवादी के जयंत पाटिल, भाजपा की चित्रा वाघ, विधायक रवींद्र धंगेकर, अभिनेत्री कायनात अरोरा,
अभिनेता शिव ठाकरे के साथ कई मान्यवरों ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के बाप्पा के दर्शन