गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म, जानें इस बारे में क्या है सरकार का कहना

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम-केंद्र सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती थी। अब केंद्र सरकार ने गैस पर मिलने वाली सब्सिडी पर रोक लगा दी है।

 कारण ज्ञात नहीं : पेट्रोलियम मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया है कि सरकार ने मई के बाद सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया है। मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने मई महीने के रिवाइज प्राइस के समय ही गैस सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया था, जिसके कारण मई और जून में गैस लेने पर भी सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है। सरकार ने यह फैसला क्यों किया है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

1 अगस्त से घट सकते हैं दाम : आपको बता दें कि 1 अगस्त से गैस की कीमत में कटौती हो सकती है। इसे लेकर केंद्र सरकार के स्तर पर तैयारी चल रही है। अनलॉक -2 के दोनों चरण 31 जुलाई तक पूरे हो रहे हैं। इसके बाद केंद्र सरकार क्या तय करती है ? इस पर अब सबकी निगाहें हैं। तेल कंपनियों के वरीय अधिकारी की मानें या यह संभावना है कि एक अगस्त को रिवाइज होने वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम घटेंगे और सब्सिडी सिलिंडर सस्ता हो सकता है।

You might also like
Leave a comment