विंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने गेल

0

पोर्ट ऑप स्पेन : पुलिसनामा ऑनलाइन – तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने रविवार देर रात यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैच में महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़ वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। गेल अब अपने देश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

लारा के नाम वेस्टइंडीज के लिए खेले गए 295 वनडे मैचों में 10,348 रन दर्ज हैं। गेल ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में खलील अहमद द्वारा फेंके गए आठवें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर लारा को पीछे किया। गेल हालांकि अगले ओवर में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन कर पवेलियन लौट लिए। इस मैच में गेल ने 11 रनों की पारी खेली। गेल के अब विंडीज के लिए खेले गए 297 वनडे मैचों में 10,353 रन हो गए हैं।

वहीं अगर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो गेल अब 12वें नंबर पर आ गए हैं। यहां गेल के खाते में 300 वनडे मैच हैं, जिसमें आईसीसी की टीम से खेले वनडे मैच में भी शामिल है। इस सूची में गेल के नाम 10,408 रन हैं। वहीं इस सूची में लारा के नाम 297वें वनडे मैच हैं जिनमें उनके नाम 10,405 रन हैं।

You might also like
Leave a comment