अनलॉक 2.0 शुरू, लेकिन इन शहरों में आज से पूरी तरह लॉकडाउन, महाराष्ट्र के भी 4 शहर इनमें शामिल

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – कोरोना महामारी के बीच अनलॉक 2.0 में रियायतों का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। हालांकि कुछ इलाकों में जहां रात का कर्फ्यू लागू था, उन क्षेत्रों में शुक्रवार से पूरी तरह लागू कर दिया गया है। असम, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक आगे बढ़ा दिया है। लेकिन कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां आज से ही Complete Curfew लागू कर दिया गया है।
महाराष्ट्र में इन स्थानों पर स्थिति ठीक नहीं-
पनवेल – महाराष्ट्र के पनवेल सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 3 जुलाई से 13 जुलाई तक 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। यह कदम कोरोना के मरीजों में तेजी से इजाफा होने के बाद उठाया गया है।
नवी मुंबई – नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने भी आज से 10 दिन के लॉकडाउन को लागू कर दिया है।
उल्हासनगर – उल्हारनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने पनवेल और नवी मुंबई से एक दिन पहले 2 जुलाई से लॉकडाउन घोषित कर दिया था जो 12 जुलाई तक रहेगा।
कल्याण – डोम्बीवली भी पहले से ही Complete Lockdown के दायरे में है।
उत्तर प्रदेश के बलिया में हाल ही के दिनों में कोरोना के 40 नए मामले सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने बलिया और आसपास के इलाकों में पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है। यहां 3 जुलाई से 10 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा।