Giorgia Andriani | जॉर्जिया एंड्रियानी के वर्कआउट लुक पर आया फैंस का दिल, ब्लैक टर्टल नेक टॉप और शॉर्ट्स में ढाया कहर

Giorgia Andriani | Fans' heart came on Georgia Andriani's workout look, wreaked havoc in black turtle neck top and shorts

पुलिसनामा ऑनलाइन – Giorgia Andriani | बोल्डनेस की बात आती है तो जॉर्जिया एंड्रियानी सबसे आगे हैं. जॉर्जिया जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो हुस्न से ऐसी बिजलियां गिराती हैं और उनकी अदाओं के साथ-साथ उनके हुस्न के भी फैंस दीवाने हो जाते हैं. (Giorgia Andriani)

 

जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर आए दिन अपने ग्लैमरस अवतार से छाई रहती हैं.
हाल ही में फिटनेस फ्रिक जॉर्जिया एंड्रियानी एक बार फिर जिम के
बहार वर्कआउट रेडी लुक में पपराजी के कमरे में स्पॉट हुई।
जॉर्जिया ने रेड शॉर्ट्स और ब्लैक टर्टलनेक टॉप में सबको मदहोश कर दिया।
इतना ही नहीं फैशन दिवा ने इस लुक को शूज और ब्लैक सनग्लासेस के साथ टीमअप किआ।

 

देखिये एक्ट्रेस का हॉट अवतार,

 

काम के मोर्चे पर, जॉर्जिया जल्द ही श्रेयस तलपड़े के साथ वेलकम टू बजरंगपुर में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेगी।

 

Web Title :- Giorgia Andriani | Fans’ heart came on Georgia Andriani’s workout look, wreaked havoc in black turtle neck top and shorts

 

इसे भी पढ़ें

 

Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला कहती है,”‘किस्मत बूरी थी मेरी, ना वो शेख बुरा था…” अपने नए गाने तौबा मेरी तौबा पर

Pune Crime News | 15 वर्षीय लड़के पर ब्लेड से हमला; वडगांव शेरी की घटना

Maharashtra Police | लगातार 63 किलोमीटर स्‍केटिंग कर पुलिस कांस्टेबल विनोद अहिरे ने बनाया रिकॉर्ड

Pune Crime News | 15 वर्षीय लड़के पर ब्लेड से हमला; वडगांव शेरी की घटना