खून दें, बदले में मिलेगा चिकन और पनीर…शिवसेना नेता की पहल पर विपक्ष ने सरकार को लिया आड़े हाथ   

blood
December 10, 2020

मुंबई. ऑनलाइन टीम : मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। राज्य में अब तक कोरोना से 18 लाख 64 हज़ार 348 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हज़ार 902 हो गई है। इसके अलावा, 17 लाख 42 हज़ार 191 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में अब ब्लड बैंकों में खून की भारी किल्लत हो गई है, खासकर मुंबई में। इसी को देखते हुए शिवसेना के नेता ब्लड डोनेट करने वालों को चिकन और पनीर मुफ्त में देने का ऑफर भी दे रहे हैं। नेताओं ने अब खून के बदले चिकन और पनीर देने की घोषणा तक कर दी है।

शिवसेना के नेता समाधान सरवणकर ने बताया कि 13 दिसंबर को ब्लड कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और ब्लड डोनेट करें। उन्होंने बताया कि इस समय मुंबई के ब्लड बैंकों में खून की भारी किल्लत देखी जा रही है, इसी वजह से ऐसा फैसला लिया गया है।

अब इस मुद्दे पर विपक्ष राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।  बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा “शहर में खून की किल्लत क्यों हुई?” जब राज्य सरकार को पता था कि ब्लड बैंकों में खून की किल्लत होने वाली है तो पहले से इसके उपाय क्यों नहीं किए गए?” उन्होंने आगे कहा, “अगर ऐसी स्थिति पैदा हो गई है तो इसके लिए राज्य सरकार को दोषी ना ठहराया जाए तो और किसे दोषी ठहराया जाए?”