Gold-Silver Rate : सोना हुआ महंगा, चांदी में भी आई जबरदस्त तेजी

0
नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन- – देश में आज से लॉकडान का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। पहले दो चरणों में सोने-चांदी के भाव ने आसमान छूए। मई के पहले कारोबारी दिन सोमवार दोपहर सोने के भाव में तेजी का रूख बना रहा। सोना का भाव 213 रुपए की तेजी के साथ 45,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। उधर चांदी की कीमत 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,410 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बता दें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से सोने का हाजिर बाजार बंद है। लेकिन, वायदा कारोबार लगातार चल रहा है।सोने की नई कीमत – मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना के जून डिलीवरी वाले कॉन्ट्रेक्ट की कीमत 213 रुपए की तेजी के साथ 45,740 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,764 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रेक्ट की कीमत 328 रुपए की तेजी के साथ 46,024 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 6,221 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

चांदी की नई कीमत – मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के मई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 173 रुपए  की तेजी के साथ 41,410 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 460 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, चांदी के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 108 रुपए की तेजी के साथ 41,705 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 5,294 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.06 डॉलर प्रति औंस हो गया।

जानकारों का कहना है कि हाजिर मांग के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना के वायदा कीमतों में तेजी आई। उधर ग्लोबल स्तर पर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,713.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। देशभर में 22 कैरेट सोना का भाव प्रति 10 ग्राम 44,560 रुपए है जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 46,300 रुपए है।

You might also like
Leave a comment