Gold-Silver Rate : सोने की वायदा कीमतों में गिरावट, चांदी के भी कम हुए भाव

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन –  देश  में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच वायदा बाजार में सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 1.47 फीसद या 641 रुपये की गिरावट के साथ 43,002 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वहीं, तीन अप्रैल 2020 के सोने की वायदा कीमत शुक्रवार सुबह इसी समय 1.36 फीसद या 591 रुपये की गिरावट के साथ 42,951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसका असर चांदी की कीमतों में भी दिखा। चांदी में भी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव शुक्रवार सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर 0.87 फीसद या 360 रुपये की गिरावट के साथ 40,962 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा एमसीएक्स पर शुक्रवार सुबह इसी समय तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 1.05 फीसद या 436 रुपये की गिरावट के साथ 41,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हलचल –
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, वहां शुक्रवार सुबह  सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.36 फीसद या 5.94 डॉलर की गिरावट के साथ 1625.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.90 फीसद या 0.13 डॉलर की बढ़त के साथ 14.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। बता दें कि लॉकडाउन के चलते भारत में हाजिर सोने के बाजार बंद हैं।

You might also like
Leave a comment