अच्छी खबर…लॉकडाउन के बावजूद इन कंपनियों के कर्मचारियों को इंक्रीमेंट और बोनस की घोषणा

0

नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना संकट काल में जहां लोगों की नौकरियां जा रही है और सैलरी कट रही है, वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जहां कर्मचारियों का हौसला बनाए रखने के लिए कर्मचारियों को बोनस दिया जा रहा है। इन कंपनियों में हिंदुस्तान यूनीलिवर, नेस्ले, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज, सैमसंग, व्हर्लपूल और एलजी समेत बड़ी कन्ज्यूमर कंपनियां शामिल हैं। इन्होंने कर्मचारियों का मनोबल बनाए रखने के लिए उन्हें हाई सिंगल-डिजिट में इन्क्रीमेंट और बोनस दिया है। यह इन्क्रीमेंट पिछले 12 महीनों यानी मार्च से अप्रैल के लिए है।

HUL में इन्क्रीमेंट : देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कन्ज्यूमर गुड्स मेकर HUL अप्रैल-मार्च साइकल को फॉलो करती है। लक्स साबुन और लिप्टन चाय बनाने वाली इस कंपनी में करीब 18,000 लोग काम करते हैं। इसकी पैरंट यूनीलिवर ने मार्च में कहा था कि वह अपनी वर्कफोर्स को अप्रत्याशित संकट की वजह से भुगतान में होने वाली अचानक कटौती से बचाएगी।
कोका-कोला में 7-8 पर्सेंट इन्क्रीमेंट : बेवरेज मेकर कोका-कोला के स्वामित्व वाली बॉटलिंग पार्टनर हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज (HCCB) ने अपने 7,000 डायरेक्ट एंप्लॉयीज के लिए 7-8 पर्सेंट इन्क्रीमेंट की घोषणा की है। कंपनी ने महामारी की अनिश्चितता के बीच सबसे पहले तय किया कि कोई छंटनी और वेतन कटौती नहीं होगी।

You might also like
Leave a comment