खुशखबरी, EPFO द्वारा 868 करोड़ रुपये की पेंशन जारी, यह पेंशनर्स होंगे इसके हकदार

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलइन – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की कर्मचारी पेंशन योजना के तहत 105 करोड़ रुपये के एरियर के साथ 868 करोड़ रुपये की पेंशन जारी की है। लाखों पेंशनधारकों को इससे फायदा मिलेगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए है, जिन्होंने 25 सितंबर 2008 को या उसके पहले इसका विकल्प चुना था।

इसके तहत पेंशन में अगले 15 साल तक एक तिहाई की कटौती होती है और घटी हुई राशि एक मुश्त दे दी जाती है। 15 साल बाद पेंशनभोगी पूरी राशि लेने का हकदार होता है। मंत्रालय ने कहा है कि कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 के तहत यह पेंशनर्श के फायदे के लिए उठाया गया ऐतिहासिक कदम है।

पेंशन फंड से आंशिक तौर पर निकासी करने पर 15 साल तक कम पेंशन मिलता है. इस व्यवस्था को पेंशन कम्युटेशन कहते हैं। मंत्रालय के फैसले के बाद ये पेंशनर्स भी 15 साल पूरे होने के बाद पूरी पेंशन प्राप्त करने के हकदार हैं। 15 साल बाद पेंशनभोगी पूरी राशि लेने का हकदार होता है।

You might also like
Leave a comment