खुशखबरी! आज से 250 जिलों में ‘लोन मेला’ का आयोजन, ग्राहकों को मिलेगा हर तरह लोन, जानें

0

पुलिसनामा ऑनलाइन – खुदरा, लघु एवं मध्यम उद्योगों सहित कृषि, वाहन, आवास, शिक्षा व निजी लोन  अब आप वास्तविक समय में प्राप्त कर सकेंगे. जी हाँ, देश के सरकारी व प्राइवेट बैंक आपके त्योहारों का मजा दोगुना करने के लिए आज (गुरुवार) से ‘लोन मेला’ की शुरुआत करने जा रहे हैं. साथ ही त्यौहारी मौसम की मांग को पूरा किया जा सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए बैंकों द्वारा मेले के दौरान एक विशेष मुहीम भी चलाई जाएगी. आज देश के लगभग 250 जिलों में लोन मेले का आयोजन होगा. जहाँ पर ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार लोन का लाभ ले सकते हैं.

आज से 4 दिन चलेगा लोन मेला

बता दें की लोन मेले का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. आज से शुरू होने जा रहा पहला चरण  चार दिन तक चलेगा. इसमें खुदरा, कृषि, वाहन, आवास, लघु एवं मध्यम उद्योग, शिक्षा और निजी श्रेणी के लोन को वास्तविक समय में ही उपलब्ध कराया जा सकेगा. इस पहले चरण में शामिल 250 जिलों में से 48 जिलों में SBI और अन्य 17 जिलों में बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य बैंक हैं.

यह सरकारी और निजी बैंक आ रही है साथ      

हालांकि पहले सिर्फ सरकारी बैंक ही विभिन्न 400 जिलों में इस मेले का आयोजन करने वाली थी, लेकिन बाद में प्राइवेट बैंकों ने भी इसमें रूचि दिखाई है. फलस्वरूप अब भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और कॉरपोरेशन बैंक इस त्यौहारी मांग का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं.

 

 

 

Visit – policenama.com

You might also like
Leave a comment