गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! अब गन्ना की ख़रीद मूल्य में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए गन्ना की ख़रीद मूल्य में बढोत्तरी का फ़ैसला लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ख़रीद मूल्य में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद अब ख़रीद मूल्य 285 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

बता दें कि गन्ने की ख़रीद मूल्य को Fair & Remunerative Price (FRP) के तौर पर घोषित किया जाता है। चीनी वर्ष हर वर्ष 1 अक्टूबर से शुरू होकर अगले साल 30 सितंबर तक चलता है। पिछले साल ख़रीद मूल्य में बढ़ोतरी नहीं किए जाने का किसानों ने विरोध किया था। बता दें कि FRP वो मूल्य होता है जिस दर पर चीनी मिल किसानों से गन्ना खरीदते हैं।

You might also like
Leave a comment