खुशखबरी ! मिल गया कोरोना वायरस का इलाज, मरीज को दी जाएगी ये एंटीवायर, अमेरिका से हो रहा इम्पोर्ट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने कोरोना वायरस के इलाज में इंजेक्शन के इस्तेमाल की परमिशन दे दी हैं. इस इंजेक्शन का नाम Remdesivir है। इंटरनेशनल स्तर पर इसके ट्रायल पर नजर रखी जा रही है। कोरोना के इलाज में काफी कारगर साबित होने के बाद भारत में मरीजों पर इस इंजेक्शन के इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया के डॉ. वीजी सोमानी ने कहा कि कोरोना से संक्रमित वयस्कों और बच्चों में इस इंजेक्शन के इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है। इसका निर्माण अमेरिकन कंपनी Gilead Sciences किया है। इसे अमेरिका से आयत किया जा रहा है।
सेन्ट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइज़ेशन इस दावा को 10 दिनों के बजाय केवल 5 दिन तक इस्तेमाल को मंजूरी दी है। लेकिन इस बात के सबूत नहीं मिले है कि 10 दिनों तक इस दवा के इस्तेमाल से नतीजे में बदलाव आएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कंपनी अभी तक जो आंकड़े पेश किये है उसमे 10 दिनों तक इस दवा के इस्तेमाल का कोई अलग से असर का पता नहीं चला. इसलिए पांच दिन से अधिक तक इसके इस्तेमाल का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल पांच दिनों तक इसके इस्तेमाल से मरीजों का पैसा भी बचेगा।