खुशखबरी ! अब फ्लाइट में भी यूज कर सकेंगे इंटरनेट, सरकार ने दी मंजूरी  

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – हवाई सफर के दौरान यात्री जल्द ही इंटरनेट का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे। हालांकि कॉल करने के लिए फिलहाल यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना होगा। कॉलिंग के लिए सरकार ने मंजूरी देने से मना कर दिया है। सरकार ने भारत में उड़ान के दौरान विमान में वाई-फाई सेवाएं मुहैया कराने की एयरलाइन कंपनियों को इजाजत दी है। जिसके बाद अब यात्री फ्लाइट में बोर नहीं होंगे। यानि आप फ्लाइट सफर के दौरान फेसबुक, ट्विटर जैसी तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने भारत में संचालित एयरलाइन्स को उड़ानों के दौरान यात्रियों को वाई-फाई उपलब्ध कराने की सोमवार को मंजूरी दे दी है।  एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि उड़ानों के दौरान जब लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर या कोई अन्य उपकरण फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड पर लगा हो तो पायलट विमान में सवार यात्रियों को वाई-फाई के जरिये इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है।

You might also like
Leave a comment