खुशखबरी! SBI करने जा रहा है अपनी ‘इन’ सेवाओं के सर्विस चार्जेस में कमी

0

नई दिल्ली: पुलिसनामा ऑनलाइन – देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. इसके लिए SBI अपनी कई सेवाओं के लिए सर्विस चार्जेज में कमी करने जा रहा है. सबसे पहली गुड न्यूज मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) को लेकर है. अब अपने बैंक अकाउंट में MAB मेंटेन नहीं कर पाने पर, आपको 80% कम फाइन देनी पड़ेगी. जबकि दूसरी अच्छी खबर यह है कि NEFT और RTGS जैसे डिजिटल मोड के जरिए ट्रांजेक्शन भी सस्ता हो सकता है. साथ ही मेट्रो शहरों के कस्टमर एसबीआई ATM में मैक्सिमम अब 10 बार फ्री डेबिट ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. SBI यह सभी बदले हुए नियम 1 अक्टूबर 2019 से लागू कर सकता है.

SBI द्वारा सर्विस चार्ज को लेकर बदले गए नियमों को विस्तृत में जानें…    

MAB मेंटेन न कर पाने पर पेनल्टी
 – मेट्रो शहरों तथा पूर्ण शहरी क्षेत्रों में वर्तमान में SBI ब्रांच में बैंक अकाउंट खुलवाने वाले कस्टमर्स को 5 हजार रुपये और 3 हजार रुपये तक तक मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस रखना जरूरी होता है.

 – 1 अक्टूबर से यह बैलेंस घटकर मेट्रो शहरों तथा पूर्ण शहरी क्षेत्रों के लिए 3 हजार रुपये हो सकता है. किसी के अकाउंट का मिनिमम बैलेंस 3 हजार रुपये से 75 फीसदी से ज्यादा कम हुआ तो पेनल्टी 15 रुपये+ जीएसटी लग सकता है, जो कि अभी 80 रुपये+ जीएसटी है.

NEFT/ RTGS पर लगने वाले चार्जेस
– SBI डिजिटल मोड से RTGS और NEFT के जरिए ट्रांजेक्शंस को चार्ज फ्री कर चुका है. जो 1 जुलाई से अमल में आ गया है. वहीं एसबीआई ब्रांच में NEFT/ RTGS के जरिए ट्रांजेक्शन की लागत भी घट गई है.

– 1 अक्टूबर से बैंक ब्रांच में NEFT/ RTGS से ट्रांजेक्शन पर चार्ज इस तरह होंगे. 10 हजार रुपये के ट्रांजेक्शंस पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

– SBI के एटीएम चार्ज भी 1 अक्टूबर से बदल सकते हैं. कस्टमर मेट्रो शहरों के एसबीआई एटीएम में मैक्सिमम 10 बार फ्री डेबिट ट्रांजेक्शन कर सकेगा. वहीं अन्य जगहों के एटीएम से मैक्सिसम 12 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेगा.

चेकबुक इस्तेमाल पर इतना लगेगा चार्ज
बचत या सेविंग्स बैंक अकाउंट रखने वाले अकाउंट होल्डर्स के लिए अब एक वित्त वर्ष में पहले 10 चेक फ्री होंगे. इसके बाद 10 चेक वाली चेकबुक 40 रुपये + जीएसटी और 25 चेक वाली चेकबुक के लिए 75 रुपये+ जीएसटी लिया जाएगा. सीनियर सिटीजन और सैलरी पैकेज अकाउंट्स के लिए चेक फ्री होंगे.

You might also like
Leave a comment