खुशखबर: लगातार मूसलाधार से पवना बांध 90% भरा

0

बांध शतप्रतिशत भरने तक एक दिन की कटौती कायम: महापौर

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाईन – पिंपरी चिंचवड़ शहर और समस्त मावल तालुका की प्यास बुझाने वाले पवना बांध क्षेत्र में लगातार दमदार बारिश हो रही है। इसके चलते पवना बांध का जलसंचय 89.28 फीसदी तक पहुंच गया है। हालांकि यह गत साल की तुलना में 8.16 फीसदी से कम है। गत साल आज की तारीख में बांध में 97.45 फीसदी जलसंचय था। पवना बांध में जलस्तर बढ़ने से एक दिन की कटौती रद्द करने की मांग जोर पकड़ रही है। मगर मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर के बाद अब महापौर राहुल जाधव ने भी स्पष्ट कर दिया है कि बांध के शतप्रतिशत भरने तक कटौती रद्द नहीं की जाएगी।

इस साल मानसून के आगमन में विलंब हुआ है। बीते सप्ताह भर से पवना बांध क्षेत्र में मूसलाधार बारिश जारी है। बीते 24 घन्टे में पवना बांध क्षेत्र में 79 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इससे बांध के जलस्तर में भी 4.42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आज की तारीख में पवना बांध में 89.29 फीसदी पानी है। जबकि गत साल इसी दिन तक बांध में 97.45 फीसदी पानी था। बांध क्षेत्र में इस साल के मौसम में अब तक 2018 मिमी बारिश दर्ज हुई है। गत साल यह आंकड़ा 2140 मिमी था। अब तक की बारिश से पवना बांध का जलस्तर बढ़ने से शहर में एक दिन की कटौती रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

विधायक जगताप ने भी की कटौती रद्द करने की मांग

गत साल रिटर्न ऑफ मानसून यानी वापसी की बारिश पर्याप्त नहीं हुई। उसी में भीषण गर्मी के चलते पानी का बाष्पीभवन तेजी से हुआ। नतीजन लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद से शहर में एक दिन की पानी कटौती लागू कर दी गई। अब पवना डैम में जलस्तर बढ़ने से शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे, पूर्व विपक्षी नेता दत्ता साने, राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक मोरेश्वर भोंडवे, भाजपा के नगरसेवक संदीप वाघेरे आदि के बाद अब भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप ने मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर से एक दिन की पानी कटौती रद्द करने और पूर्ववत रोजाना दिन में एक बार जलापूर्ति करने की मांग की।

15 अगस्त तक एक दिन की कटौती कायम

हालांकि मनपा आयुक्त हार्डिकर ने काफी पहले ही पवना बांध शतप्रतिशत भरने तक कटौती रद्द न करने की बात स्पष्ट कर दिया है। बांध का जलस्तर बढ़ने से कटौती रद्द करने की बढ़ती मांग के मद्देनजर मनपा मुख्यालय में एक बैठक में चर्चा होनी थी। इस बैठक का कोई ब्यौरा नहीं मिला। स्थायी समिति अध्यक्ष विलास मडिगेरी ने यह बैठक नहीं हुई, यह जानकारी दी। यहां महापौर राहुल जाधव ने संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में कहा कि, बांध के शतप्रतिशत भरने तक कटौती रद्द नहीं की जाएगी। 15 अगस्त को पवना नदी का जलपूजन के बाद कटौती रद्द करने के बारे में फैसला किया जायेगा।

You might also like
Leave a comment