ई-वाहन के जरिये जल्द एक करोड़ रोजगार पैदा करने की तैयारी में सरकार 

0
नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन पारंपरिक ईंधन का विकल्प और पर्यावरणपूरक वाले इलेक्ट्रिक वाहन के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ब्लू प्रिंट तैयार किया गया हैं। इसके तहत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन के दवारा एक करोड़ नए रोजगार का निर्माण होने की संभावना जताई गई है।

कुशल कर्मचारी तैयार करने का लक्ष्य
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन के लिए कुशल कर्मचारी तैयार करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र के विशेषज्ञो की फौज नियुक्त किया जाएगा। इसके जरिये डिजाइन, टेस्टिंग, बैटेरी निर्माण के साथ प्रबंधन, बिक्री, सेवा और मुलभुत सुविधा आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार का निर्माण  होने  दावा किया  गया है।

6 करोड़ नौकरी पैदा होने का अनुमान
इसके अलावा ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2026 के तहत देश के वाहन उधोग में अतिरिक्त साढ़े 6 करोड़ नौकरी पैदा होने का अनुमान हैं। कौशल विकास और उद्योग मंत्रालय की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए जरुरी कर्मचारी के लिए यह योजना तैयार की गई है।

मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एक पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। केंद्र सरकार ने 2013 में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन पेश किया था। इसके जरिये 2026 तक 60 लाख से 70 लाख इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर लाने और 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या कुल वाहनों की तुलना में 30% तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

You might also like
Leave a comment