Government Job: ISRO में नौकरी करने का मौका, 92,300 रुपए तक मिलेगी सैलरी    

0

पुलिसनामा ऑनलाइन – अगर आप जॉब की तलाश में हैं और ऐसे में आपको सरकारी नौकरी करने का मौका मिल जाएँ तो क्या कहने. और तो और सैलरी भी 7 वें वेतन आयोग के अनुसार मिले तो यह सोने पर सुहागा जैसी बात है. जी हाँ, देश का नामी इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO) आपको 29,200 से 92,300 रुपए तक की सैलरी सहित अपने साथ काम करने का अवसर दे रहा है.

ISRO अपने यहाँ फॉर्मासिस्‍ट, फिटर सहित अन्‍य पदों पर भर्तियां कर रहा है, जिनके लिए आवेदन प्रकिया भी शुरू हो चुकी है. अगर आप इनमें से किसी भी पड़ के लिए योग्य हैं, तो  21 अक्‍टूबर 2019 तक अप्‍लाई कर सकते हैं.

अधिक जानकारी और नोटिफिकेशन के लिए ISRO की आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in  विजिट कर सकते हैं.

पदों के नाम और उनकी संख्या
फार्मासिस्ट: 01 पद
हिंदी टाइपिस्ट: 01 पद
फिटर: 06 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 02 पद

वेल्डर: 04 पद
बढ़ई: 01 पद
मैकेनिकल: 01 पद
चालक: 02 पद
फायरमैन: 02 पद
कुक: 01 पद
लाइट वाहन चालक: 01 पद

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को फॉर्मेसी में डिप्‍लोमा होना जरूरी है.

7वें पे कमीशन के हिसाब से मिलेगा वेतन
सिलेक्टेड कैंडिडेट को 7वें पे कमीशन के अनुसार वेतन दिया जाएगा. यहीं नहीं अन्य कई भत्‍ते भी दिए जाएंगे, जो सीधे उनके अकाउंट में जोड़ दिए जाएंगे.

इतनी होगी सैलरी:
फार्मासिस्ट: 29,200 रुपए से 92,300 रुपये तक

हिंदी टाइपिस्ट:  इस  पोस्‍ट पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स में 7 वें वेतन आयोग, स्तर 4 (25,500 से 81,100 रुपये) के हिसाब से वेतनमान की पेशकश की जाएगी.

 

 

Visit – www.policenama.com

You might also like
Leave a comment