सरकार हैरत में…अब दिल्ली मेट्रो के 20 कर्मचारी मिले पॉजिटिव, किसी में कोरोना के लक्षण नहीं

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस संक्रमण दिल्ली मेट्रो तक पहुंच गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के तकरीबन 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैँ। सबसे बड़ी बात यह है कि जो कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं, उनमें किसी भी तरह के कोरोना के लक्षण नहीं थे। सभी बिना लक्षण वाले मरीज हैं। अधिकारियों ने कहा कि सभी मरीज धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं। बता दें कि डीएमआरसी ने कोरोना वायरस की वजह से मार्च के आखिर से ही दिल्ली मेट्रो का संचालन बंद कर रखा है। माना जा रहा है कि जुलाई में स्कूल-कॉलेजों को खोलने के बाद मेट्रो को खोलने पर विचार किया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से कहा गया है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बाद अगली नोटिस तक आम लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले : देश में जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, उसमें से राजधानी दिल्ली भी एक है। दिल्ली में 25004 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 14456 सक्रिय मरीज हैं तो वहीं, 9898 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक 650 लोगों की मौत हुई है।

You might also like
Leave a comment