कोरोना पृष्टभूमि पर राज्यपाल ने राजभवन के खर्च में कटौती का दिया आदेश

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोविड 19 महामारी के बीच मेडिकल उपकरणों और दवाइयों के संकट का सामना कर रहे देशों की मदद में भारत दिनरात लगा हुआ। अमेरिका और ब्रिटेन जैसी महाशक्तियों के साथ ही विकासशील और आर्थिक रूप से कमजोर देशों तक भी भारत की मदद पहुंच रही है। इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें भी कई कदम उठा चुके है।

इस बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन प्रशासन को विभिन्न उपायों के माध्यम से चालू वित्त वर्ष के खर्च को कम करने का निर्देश दिया है। ताकि सरकार के पास करौना संकट से निपटने के लिए अधिक संसाधन हों। भारत में कोरोना के मामले डेढ़ लाख के पार चला गया है। 4 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है।