शानदार वीडियो ! 104 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को हराया, खोला बीयर का बोतल

0

मेसेचुएट्स : समाचार ऑनलाइन – दुनिया भर कोरोना ने तांडव मचा रखा है। अब तक 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। फ़िलहाल अमेरिका में सबसे अधिक मरीज है. दूसरी तरफ ख़ुशी की बात ये है कि 2. 4 लाख से अधिक लोगों ने अब तक कोरोना को मात दी है। लेकिन जब 100 से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला भी कोरोना को मात दे तो एक अलग ऊर्जा मिलती है। अमेरिका के एक 104 वर्ष के दादी ने कोरोना को मात दी है।

अमेरिका के मेसेचुएट्स में रहने वाली इस बुर्जुग महिला ने कोरोना को मात दी है। लेकिन इससे ज्यादा इसका सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर ज्यादा वायरल हो रहा है। इस बुजुर्ग ने कोरोना को हारने पर बियर मंगाया और बियर पीते हुए शानदार सेलिब्रेशन किया।

यूएस टुडे से मिली जानकारी के अनुसार जेनी स्टीजना नाम के इस बुजुर्ग महिला को तीन सप्ताह पहले कोरोना वायरस हुआ था. नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उन्हें इसकी जानकारी मिली।उनके ठीक नहीं होने की उम्मीद करते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कहा कि वे ठीक है। जेनी के परिवार ने उनका नाम फाइटर रखा है. क्योकि जब उनसे कोई मजाक में पूछता है कि जीना है या स्वर्ग जाना है तब वह बड़ी ख़ुशी से कहती है कि मुझे जीना है। जेनी ने स्वास्थ्य होने के बाद नर्सिंग होम कर्मचारियों ने सेलिब्रेशन करने के लिए उन्हें कोल्ड बियर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दुनिया भर में बुजुर्ग की तारीफ हो रही है।

You might also like
Leave a comment