गुजरात : राजकोट में कोविड-19 हॉस्पिटल में भीषण आग, 5 कोरोना मरीजों की जलकर मौत

0

राजकोट, 27 नवंबर गुजरात के राजकोट में शुक्रवार को एक कोविड-19 हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई। इनमे 5 कोरोना संक्रमित मरीजों  की मौत हो गई है।  कोविड-19 हॉस्पिटल के आईसीयू में यह आग लगी थी।  फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद हॉस्पिटल से अन्य 30  कोरोना संक्रमित मरीजों को बाहर निकाला गया जिनका इलाज चल रहा है.

फायर ब्रिगेड के अधिकारी जे बी थेवा ने बताया कि मावड़ी परिसर में उदय शिवानंद हॉस्पिटल के आईसीयू में मध्यरात्रि करीब 1 बजे आग लगी. यहां 30 मरीजों को रखा गया था।  इनमे से 7 मरीजों को आईसीयू में रखा गया था। घटना की जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और 30 मरीजों को बाहर निकाला।  जबकि आईसीयू के अंदर के तीन मरीजों की मौत हो गई।  अब आग पर काबू पाने में सफलता मिल गई है।  आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन करके मरीजों को दूसरे कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।  इससे पहले अगस्त में भी अहमदाबाद में चार मंजिली प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लगने से 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी।
You might also like
Leave a comment