Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | हडपसर और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना ठाकरे गुट जिद्द पर अड़ी; ठाकरे-पवार गुट में खींचतान जारी
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. शिवसेना ठाकरे गुट द्वारा कोथरूड और हडपसर विधानसभा सीटों पर दावा करने से राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के सामने मुश्किल पैदा हो गई है.
हडपसर विधानसभा सीट से शिवसेना ने दावा किया है. पूर्व विधायक महादेव बाबर और हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए वसंत मोरे इस सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक है. शिवसेना को जिले से अधिक सीटें मिलेंगी ऐसी स्थिति नहीं है. इसलिए कहा जा रहा है कि पुणे शहर के कोथरूड और हडपसर सीट के लिए ठाकरे ने जिद्द पकड़ ली है.
इनमें कोथरूड सीट से शिवसेना लड़े. इसे लेकर महाविकास आघाडी में स्पष्टता है. लेकिन हडपसर विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक चुनकर आए है इसलिए जानकारी मिल रही है कि यह सीट राष्ट्रवादी के पास ही रहेगी.
राष्ट्रवादी शरद पवार गुट की तरफ से हडपसर से प्रशांत जगताप लड़ने को इच्छुक है. हडपसर के मौजूदा विधायक चेतन तुपे राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट में चले गए है. ऐसे में चर्चा है कि विधानसभा में इन दोनों का सामना हो सकता है. इस बीच हडपसर और कोथरूड इन दोनों निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी शरद पवार गुट और शिवसेना ठाकरे गुट में खींचतान चल रही है.