Hadapsar Pune Crime News | शातिर वाहन चोर से साढ़े 12 लाख की 24 बाइक जब्त ; हडपसर पुलिस की कार्रवाई

Hadapsar Police

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Hadapsar Pune Crime News | ९ होंडा शाइन, ४ हीरो होंडा पैशन, ४ स्पलेंडर, २ हीरो होंडा डिलक्स, २ एक्टिवा, एवेंनजर, होंडा डियो, होंडा ड्रिमयुगा. यह सूची है एक शातिर वाहन चोर द्वारा चोरी किए गए वाहनों की. हडपसर पुलिस ने शातिर वाहन चोर से ये २४ वाहन जब्त किए है. (Hadapsar Pune Crime News)

पकड़े गए वाहन चोर का नाम दीपक ऊर्फ जोजो बाबुराव सरवदे (उम्र 3०, नि. थोरात बस्ती, कोलवडी रोड, मांजरी) है. उस पर हडपसर पुलिस स्टेशन में १९, मुंढवा पुलिस स्टेशन में २, लोणीकंद पुलिस स्टेशन में २ और लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज का खुलासा हुआ है. इन २४ में से २3 बाइक उसने इसी वर्ष चोरी किए है. उसने इन बाइक को पुणे शहर, धाराशिव और लातूर में बेच दिया था. उस पर इससे पूर्व भी वाहन चोरी के कई मामले शहर के अलग अलग पुलिस स्टेशन में दर्ज है.

हडपसर पुलिस स्टेशन में वाहन चोरी के सर्वाधिक मामले दर्ज होते है. इन मामलों का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बैठक कर निर्देश दिए थे. इसके अनुसार जांच टीम के दीपक सरवदे तलाश में जुटे थे. लेकिन वह पकड़ा नहीं जा रहा था. पुलिस कांस्टेबल दीपक कांबले और चंद्रकांत रेजितवाड को इसी बीच मुखबिर से जानकारी मिली जिसके आधार पर पुलिस ने दीपक सरवदे को पकड़ा. उससे की गई पूछताछ में उसने २४ बाइक चोरी करने का अपराध कबूल किया. इसके बाद उसने जिन जिन को बाइक बेची थी. पुणे शहर, धाराशिव, लातूर में जाकर पुलिस ने १२ लाख ५० हजार रुपए की २४ बाइक जब्त की है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त आर राजा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पांढरे, पुलिस निरीक्षक निलेश जगदाले, सहायक पुलिस निरीक्षक अर्जुन कुदले, पुलिस उप निरीक्षक महेश कवले, पुलिस कांस्टेबल दीपक कांबले, चंद्रकांत रेजितवाड, सुशील लोणकर, संदीप राठौड़, जोतीबा पवार, समीर पांडुले, सचिन जाधव, निलेश किरवे, प्रशांत दुधाल, निखिल पवार, भगवान हंबर्डे, अजीत मदने, अतुल पंधरकर, अमित साखरे, अमोल दणके, कुंडलिक केसकर, तुकाराम झुंजार, अभिजीत राऊत की टीम ने की.

Viman Nagar Pune Crime News | स्पाइस जेट एयरलाइंस कर्मचारियों पर केस दर्ज; क्या है मामला पढ़े विस्तार से