Hadapsar Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़कों ने नामी स्कूल की लड़कियों का नग्न फोटो तैयार कर किया वायरल

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Hadapsar Pune Crime News | नाबालिग लड़कों ने टेलीग्राम बॉट ऐप के जरिए एक नामी स्कूल तीन लड़कियों की नग्न फोटो तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने से खलबली मच गई है. इसे लेकर एक 3६ वर्षीय महिला ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है. यह घटना १६ जून से 3० जून २०२४ के दौरान हुई थी. (Hadapsar Pune Crime News)

इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की बेटी स्कूल में पढ़ती है. एक १६ वर्षीय लड़के ने अपने मोबाइल के टेलीग्राम बॉट ऐप के जरिए शिकायतकर्ता की बेटी मुलगी व उसकी तीन सहेलियों का नग्न फोटो तैयार किया. इसे अन्य दो नाबालिग लड़कों के इंस्टाग्राम पर भेजा. इनमें से एक फोटो तीसरे लड़के अपने दोस्त के इंस्टाग्राम पर भेजा. इसके वायरल होने पर यह मामला सामने आया. पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कर तीनों लड़कों को हिरासत में लिया है. पुलिस निरीक्षक जगदाले मामले की जांच कर रहे है.

Ajit Pawar On Builders In Pune | बिल्डर नदी, नाले, ओढया में अतिक्रमण और निर्माण कार्य न कराए– पालकमंत्री अजीत पवार की अपील

Bibvewadi Pune Crime News | गायब हुई मतिमंद लड़की सीसीटीवी कैद हुई और अपहरण की आशंका पैदा होने से मची खलबली, रात भर शहर पुलिस ने की तलाश